ली सेन लूंग की पार्टी ने 93 में से 83 सीटों पर जीत दर्ज करवाई
-
सिंगापुर की सत्तारुढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी ने जीत हासिल की
सिंगापुर की स्थापना करने वाले ली कुआन यू के बेटे
सिंगापुर 11 जुलाई (एजेंसी) कोरोना वायरस के बीच पूरी सावधानी बरतते हुए चुनाव करवाए गये, जिसमे सिंगापुर की सत्तारुढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) ने जीत हासिल की है। इस चुनाव में प्रधानमंत्री ली सेन लूंग की पार्टी ने 93 में से 83 सीटों पर जीत दर्ज करवाई । चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद लूंग ने कहा कि मैं महामारी से निपटने और इकोनॉमी सुधारने में इस जनादेश का इस्तेमाल करुंगा। सिंगापुर के लोगों ने मुझपर और पार्टी पर भरोसा किया, इस पर मुझे गर्व है। बता दे कि ली सिंगापुर की स्थापना करने वाले ली कुआन यू के बेटे हैं।
हालाँकि विपक्षी वकर्स पार्टी ने जनरल सेक्रेटरी प्रीतम सिंह की अगुवाई में मात्र 10 सीटों पर जीत हासिल की, जो कि देश में अब तक किसी भी पार्टी की ओर से हासिल की गई सबसे ज्यादा सीटें बतायी जा रही हैं। प्रीतम अब संसद में विपक्ष के नेता होंगे, हालाँकि उनकी पार्टी को 2015 की तुलना में चार सीटें ज्यादा मिली हैं। बता दे कि 1965 से यहाँ की सत्ता पर पीएपी का कब्ज़ा रहा है। हाल ही में हुए चुनावों में इस पार्टी ने 61.24 फीसदी वोट हासिल हुए, जो कि पूर्व में हुए चुनावो की तुलना में 8.7 फीसदी कम है।
Overall I am satisfied with the outcome of #GE2020. We have a clear mandate and results show broad-based support for the @papsingapore. My thanks to PAP activists & candidates for your dedication & hard work. Work of the new government begins today. – LHL https://t.co/nLnIQuJ6Wf pic.twitter.com/WYVBhJ82KH
— leehsienloong (@leehsienloong) July 11, 2020
संसदीय चुनाव के दौरान सुरक्षा उपायों का पूरा ध्यान रखा गया था। लोग मतदान केंद्रों पर मुंह पर मास्क और हाथ में ग्लव्स पहनकर पहुंचे । वोटिंग सुबह आठ बजे से शुरू होकर रात दस बजे तक हुयी, हालाँकि पहले वोटिंग रात आठ बजे तक ही होनी थी, परन्तु बाद में इसका समय दो घंटे और बढ़ा दिया गया ।