एक जुलाई से मिस्र ऐसे चुनिंदा पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी
-
मिस्र के सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन की 12 प्रतिशत हिस्सेदारी
मिस्र में कोरोना संक्रमण के 39,000 मामले जबकि 1,377 लोगों की मौत हुयी
काहिरा, 13 जून (एजेंसी)। मिस्र की कैबिनेट ने फैसला लेते हुए बताया कि एक जुलाई से मिस्र ऐसे चुनिंदा पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए खोलने जा रहा है, जहाँ कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव कम देखने को मिला। ऐसे में सरकार को उम्मीद है कि लोकप्रिय लेकिन दूर-दराज के इलाकों में स्थित इन पर्यटन स्थलों में पर्याप्त संख्या में पर्यटक आ सकते है, जिसके चलते सिनाई प्रायद्वीप का दक्षिणी हिस्सा, हर्घादा और मर्सा आलम में लाल सागर रिसॉर्ट क्षेत्र को लॉकडाउन के बाद दुबारा खोलने का विचार किया गया है। बता दे कि मिस्र के सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन की 12 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
सरकार ने ऐसे समय में यह फैसला किया है, जब देश की राजधानी काहिरा समेत बड़े शहरों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और लोगों का कहना है कि संक्रमित लोगों को अस्पताल में बिस्तर नहीं मिल पा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,000 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1,377 लोगों की मौत हो चुकी है।
कैबिनेट के प्रवक्ता नादेर साद ने बताया कि हालांकि काहिरा हवाईअड्डा अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के लिए फिलहाल बंद रहेगा और सार्वजनिक उद्यान एवं समुद्र तट भी जून के अंत तक लोगों के लिए बंद रहेंगे। संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बावजूद मिस्र ने कर्फ्यू के घंटों में थोड़ी कटौती की है। रविवार से सुबह आठ से शाम चार बजे तक कर्फ्यू रहेगा।