पिछले चार दिन में पायेंगे कुल 106 नए मामले
-
स्कूलों को भी एक बार फिर बंद करने के आदेश जारी
सभी थिएटर और सिनेमा हॉल को सरकार द्वारा जारी अगले आदेश तक बंद रखा जायेगा
बीजिंग 16 जून (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से अब तक 4 लाख 39 हजार 050 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 81 लाख 12 हजार 577 के पार पहुँचा। वहीँ सूत्रों की माने तो इस संक्रमण से अब तक 42 लाख 13 हजार 182 लोग निजात पा चुके हैं। ऐसे में एक बार बीजिंग में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने लगा है, जिसके बाद यहाँ एक बार फिर सभी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, थिएटर और सिनेमा हॉल सरकार द्वारा जारी अगले आदेश तक बंद रखे जायेंगे । साथ ही साथ स्कूलों को भी एक बार फिर बंद करने के आदेश जारी किये जा चुके है। इन फैसलों का कारण पिछले चार दिन में पायेंगे कुल 106 नए मामलों को माना जा रहा है ।
बीजिंग में संक्रमण के दुबारा पाँव पसरते देख स्थानीय प्रशासन ने सख्ती अपनाते हुए शहर के कुछ हिस्सों में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया है। इतना ही नहीं सभी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, थिएटर और सिनेमा हॉल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। यहां कुल 46 हजार लोगों के टेस्ट कराए जा रहे हैं, जिनमे से रविवार और सोमवार के बीच इनमें से 20 हजार लोगों के टेस्ट करा लिए गए।