दुनिया में संक्रमण के मामले 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 855 हुए
-
राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो की दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई
बोल्सोनारो अपने ब्रासिलिया स्थित घर में क्वारैंटाइन रहेंगे
ब्रासिलिया 16 जुलाई (एजेंसी) दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 855 का आकड़ा छू चुके है, वहीँ इनमें से 79 लाख 56 हजार 981 लोगों के स्वस्थ होने की पुष्टि की गयी है। हालाँकि विश्व भर में इस संक्रमण से 5 लाख 86 हजार 772 लोग अपनी जान गवा चुके है। ऐसे में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो की दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद से वो ब्रासिलिया स्थित अपने घर में क्वारैंटाइन है । 65 वर्षीय बोल्सोनारो ने इसकी जानकरी दी कि वो अपने घर में क्वारैंटाइन है और यहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना कार्य करते रहेंगे।
Brazilian President Jair Bolsonaro says he has tested positive for the new coronavirus a second time https://t.co/Yrn9SHxvTz
— Bloomberg Politics (@bpolitics) July 16, 2020
वहीँ ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सिमा सादत लारी ने बताया कि संक्रमण फैलने से अब तक हमारे 140 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हुई है। वहीं, 5 हजार डॉक्टर्स और नर्स संक्रमित हैं। हम सभी को उन्हें सम्मान देना चाहिए और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। यहां अब तक 2 लाख 64 हजार 561 संक्रमित मिले हैं और 13 हजार 410 मौतें हुई हैं।