सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही की
-
इस कार्यवाही में छह आतंकवादी और एक पुलिसकर्मी की जान गयी
इस बात की जानकारी इराक के अर्द्धसैनिक बल हश्द शाबी ने दी
बगदाद, 18 मई (एजेंसी)। इराक के सलाहुद्दीन और दियाला प्रांत में सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट (IS) आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए छह आतंकवादी को ढेर कर दिया, हालाँकि इस करवाई में एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान गवा दी । इराक के अर्द्धसैनिक बल हश्द शाबी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सलाहुद्दीन प्रांत की राजधानी तिकरित के अल-जरगा इलाके में आईएस आतंकवादियों के ठिकानों पर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए छह आतंकवादीयों को मार गिराया ।
दियाला प्रांत के पुलिस अधिकारी अहमद शिमरी ने बताया कि प्रांतीय राजधानी बाकूबा के पूर्वोत्तर में अल-अब्बारा इलाके में पुलिस की जांच चौकी पर आईएस आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी जबकि एक अधिकारी घायल हो गया। इससे पहले इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदिमी ने कहा था कि इराकी सेना आईएस आतंकवादियों के खिलाफ सघन अभियान छेड़ेगी और हश्ब शाबी इस अभियान में सुरक्षा बलों के अग्रिम मोर्चे पर रहेगी