-
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और नीतियों पर चर्चा की
-
देश की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सख्त लॉकडाउन को हटाने पर चर्चा
-
देश के 30 शहरों में एक स्मार्ट लॉकडाउन लगाया जा सकता है
इस्लामाबाद, 10 जुलाई (एजेंसी)। पाकिस्तान सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के 30 शहरों में एक स्मार्ट लॉकडाउन लगाया है ताकि कोरोना के प्रसार पर रोक लगायी जा सके । सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और नीतियों पर चर्चा करने के उद्देश्य से एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी करते हुए बताया कि इस बैठक में देश की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सख्त लॉकडाउन को कैसे हटाया जाना चाहिए, इस बात पर चर्चा की गयी ।
साथ ही साथ इस बात पर भी चर्चा की गयी कि स्मार्ट लॉकडाउन लगाने की सरकार की नीति इस हालातों में कैसे मददगार साबित हो रही है। बयान में कहा गया कि गंभीर कोविड-19 रोगियों के लिए अस्पतालों में पंद्रह-सौ बिस्तर उपलब्ध कराए गए हैं और आने वाले दिनों में 1 हजार बिस्तर और उपलब्ध कराए जाएंगे। मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में अब तक कोविड-19 के कारण 4,922 लोगों की जान गई है। यहां कुल 2,37,489 मामले आए हैं, जिनमें से 1,40,965 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।