पीडी-4 में जेल के पास एक आत्मघाती होने की खबर
-
हमलावर ने विस्फोटकों से भरा एक वाहन उड़ा दिया
अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के स्थानीय रिपोर्टरों ने पुष्टि दी
जलालाबाद 2 अगस्त (एजेंसी) जलालाबाद, अफगानिस्तान के पीडी-4 में जेल के पास एक आत्मघाती होने की खबर सामने आई है, जिसके अनुसार हमलावर ने विस्फोटकों से भरा एक वाहन उड़ा दिया है। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के स्थानीय रिपोर्टरों ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जेल के पास धमाके और गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं थी, हालाँकि अभी तक किसी प्रकार के हताहत होने की खबर नहीं है।
सूत्रों की माने तो अफगानिस्तान की सुरक्षा एजेंसी का दावा है कि उसने पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में विशेष बलों ने इस्लामिक स्टेट की खुरासान इकाई से जुड़े पाकिस्तानी मूल के एक शीर्ष आतंकवादी को मार गिराया है। वह आतंकवादी संगठन का खुफिया प्रमुख था।
Local reporters from Nangarhar province report that a suicide bomber detonated a vehicle full of explosives close to the prison in PD4 of Jalalabad & gunfire can be heard close to the prison. No details on casualties yet: Afghanistan's TOLOnews
— ANI (@ANI) August 2, 2020
राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (NDS) ने बताया कि जिया उर रहमान उर्फ असदुल्लाह ओरकजई इस्लामिक स्टेट की खुरासान इकाई का खुफिया प्रमुख था। जलालाबाद के पास उसे मार गिराया गया है। बता दे कि ओरकजई इस्लामिक स्टेट की खुरासान शाखा का खुफिया प्रमुख था, जो दक्षिण एशिया और मध्य एशिया में सक्रिय है