ब्रिटेन में अब तक तक़रीबन 5000 मौतें कोरोना वायरस के चलते हुयी है
-
ब्रिटेन की जनता को संबोधित करते हुए महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय ने जनता का हौसला बढ़ाने का प्रयास किया
महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय ने जनता से कहा कि हम होंगे कामयाब
लंदन, 07 अप्रैल (एजेंसी)। कोरोना वायरस की चपेट में आये ब्रिटेन, जिसके चलते वहां तक़रीबन पांच हज़ार मौते हो चुके है, की महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि स्व-अनुशासन और संकल्प से लोग इस वायरस से जीतेंगे और देश में अच्छे दिनों की वापसी होगी। खबरों के अनुसार दुनियाभर में इस वायरस से हुयी मौतों का आंकड़ा 70,000 के पार जा चुका है, जिसमे से तक़रीबन 5000 मौतें सिर्फ ब्रिटेन में ही हुयी है । 93 वर्षीय महारानी और 54 सदस्यों वाले राष्ट्रमंडल देशों की प्रमुख महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय ने कहा कि वह इस उथल-पुथल के समय में दुनिया के दुख, पीड़ा और आर्थिक कठिनाइयों को समझ सकती हैं।
‘We should take comfort that while we may have more still to endure, better days will return’
Thank you to everyone who watched The Queen’s broadcast last night. You can read Her Majesty’s address here: https://t.co/1iC3GRm4mU pic.twitter.com/HNtZ0p7ge6
— The Royal Family (@RoyalFamily) April 6, 2020
महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय ने 4 मिनट तक जनता को संबोधित किया
उन्होंने उम्मीद जताई कि पूरी दुनिया इस समान प्रयास के लिए एकजुट हो रही है। इस सप्ताह की शुरुआत में विंडसर प्लेस में चार मिनट का यह भाषण रिकॉर्ड किया गया था। इस भाषण में महारानी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में लोग इस बात पर गर्व करेंगे कि उन्होंने किस तरह से इस चुनौती से पार पाया था। उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसे समय में आपसे मुखातिब हूं जिसके बार में मुझे पता है कि यह काफी मुश्किलों भरा दौर है। हमारे देश में यह उथल-पुथल का समय है- जो कुछ लोगों की जिंदगियों में दुख लेकर आया, कुछ लोगों की जिंदगियों में वित्तीय दिक्कतें लेकर आया और हमारे रोजमर्रा के जीवन में ढेर सारा बदलाव लाया।
Thank you to Her Majesty the Queen for recognising the hard work of our frontline key workers in tonight’s #QueensSpeech. Here’s our staff listening inside Nightingale. We will defeat this.#StayHomeSaveLives pic.twitter.com/IgkQlsoBXB
— NHS Nightingale London (@NightingaleLDN) April 5, 2020
महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय ने जनता से कहा कि हम होंगे कामयाब
इस भाषण को बीबीसी के मात्र एक कैमरापर्सन ने रिकॉर्ड किया जिन्होंने पूरा रक्षात्मक कवच पहन रखा था जबकि अन्य तकनीकी कर्मी दूसरे कमरे में काफी दूरी पर मौजूद थे। महारानी ने लोगों का एकजुट होने की आह्वान करते हुए कहा कि हम होंगे कामयाब। महारानी के बेटे और वारिस प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और एक सप्ताह तक पृथक वास के बाद वह बाहर आ चुके हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को ब्रिटेन में 621 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या 4,934 तक पहुंच चुकी है।