प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न के लाइव इंटरव्यू के दौरान आया भूकंप
-
भूकंप पर जेसिंडा का लाइव रिएक्शन सुर्खियां बटोर रहा है
भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 आंकी गई
न्यूजीलैंड, 25 मई (एजेंसी) आज देश की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न के राजधानी वेलिंगटन में चल रहे लाइव इंटरव्यू के दौरान आये भूकंप का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । इस दौरान कुछ समय रुकने के बाद उन्होंने अपना इंटरव्यू शांतिपूर्वक जारी रख एक समझदार प्रधानमंत्री की पहचान को दर्शाया है । वहीँ भूकंप पर जेसिंडा का लाइव रिएक्शन सुर्खियां बटोरने में कामयाब साबित हो रहा है। सूत्रों की माने तो इस भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 आंकी गई है तथा इसका केंद्र वेलिंगटन के पास के ही शहर लेविन के उत्तर-पश्चिम में जमीन से 30 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है ।
सूत्रों के अनुसार जिस समय भूकंप आया आर्डर्न ने शो के होस्ट रेयान ब्रिज से कहा कि रेयान, हम एक भूकंप का सामना कर रहे हैं। यहां चीजें हिल रही हैं, अगर तुम देखो तो मेरे पीछे की चीजें भी हिल रही हैं, पार्लियामेंट बिल्डिंग थोड़ी ज्यादा हिल रही है। इस दौरान कैमरा और दूसरी चीजें भी हिलने लगती हैं। इसके बाद उन्होंने अपने होस्ट को आश्वासन दिया कि वह सुरक्षित हैं और फिर से इंटरव्यू शुरू हुआ। जिसके थोड़ी ही देर बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
"We're just having a bit of an earthquake here."
New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern kept her cool as an earthquake struck during a live TV interview https://t.co/2RIjtebykK pic.twitter.com/7pvhlk5t1s
— CNN International (@cnni) May 25, 2020
सूत्रों के अनुसार आर्डर्न ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप से किसी को नुकसान नहीं हुआ। न्यूजीलैंड भूकंपीय रूप से सक्रिय रिंग ऑफ फायर पर स्थित है। प्रशांत महासागर में यह इलाका 40 हजार किमी में फैला है।
UNSHAKABLE: New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern appeared calm when a 5.8 magnitude earthquake struck during a live broadcast. https://t.co/x9Ej5dHoKy pic.twitter.com/FJm41np7Iy
— CBS News (@CBSNews) May 25, 2020
जेसिंडा आर्डर्न 2017 में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री बनीं थीं। तब से लेकर अब तक कई संकटों का बेहतर तरीके से सामना करने के लिए कारण वह बहुत लोकप्रिय हो गई हैं। चाहे वो पिछले साल क्राइस्टचर्च में बड़े पैमाने पर गोलीबारी हो, दिसंबर में ज्वालामुखी विस्फोट या मौजूदा कोरोनावायरस महामारी हो।