सोशल मीडिया पर मेलानिया का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है
-
इवांका के मंच पर आते ही मेलानिया ने अलग अंदाज़ में दिया रिएक्शन
इवांका, ट्रम्प की पहली पत्नी इवाना की बेटी हैं
वॉशिंगटन 28 अगस्त (एजेंसी) अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प और उनकी सौतेली बेटी इवांका के बीच तनाव की अफवाह को एक बार फिर उस वक़्त हवा मिल गयी, जब रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कन्वेंशन की आखिरी रात दोनों का एक बार फिर आमना-सामना हुआ। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे इवांका के मंच पर आते ही मेलानिया उन्हें देखकर पहले तो मुस्कुराती है, मगर अचानक ही आंखें ढेड़ी कर अजीब सा रिएक्शन देती है। बता दे कि इवांका, ट्रम्प की पहली पत्नी इवाना की बेटी हैं तथा व्हाइट हाउस की सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।
बता दे कि कन्वेंशन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पार्टी मेंबरों को संबोधित करते हुए अपनी उम्मीदवारी स्वीकार करने की बात का भी ज़िक्र किया। बता दे कि कन्वेंशन में इवांका ने भी भाषण दिया। इसी दौरान उनकी मुलाकात मेलानिया से हुई। ज्ञात हो कि साल 2017 में भी मेलानिया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जब उन्होंने इजराइल के दौरे पर प्लेन से उतरते वक्त ट्रम्प का हाथ झटक दिया था।
This was so weird. #RNC2020 pic.twitter.com/YHReTl0bfT
— Dana Goldberg (@DGComedy) August 28, 2020
सूत्रों के अनुसार मेलानिया ट्रम्प की मित्र और पूर्व एडवाइजर स्टेफिन विन्सटन वॉकऑफ मेलानिया एंड मी किताब रिलीज करने वाली हैं, जिसमे मेलानिया और उनकी बेटी के बीच हुयी नोक झोक से सम्बंधित कई किस्से होंगे। सूत्रों की माने तो इस किताब में विन्सटन यह भी बताया है कि किस तरह से 2016 में ट्रम्प के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मेलानिया, इवांका को अच्छी फोटोशूट के दौरान दूर रखना चाहती थीं।