- बैटिंग में एक से बढ़कर एक दिग्गज
- IPL-14 की ऑरेंज कैप धवन के पास
- शॉ का बल्ला लगातार आग उगल रहा
New Delhi, 14 सितम्बर (एजेंसी)।दिल्ली की टीम के पास IPL की सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप है। दिल्ली के पास शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के रूप में दो बेहतरीन भारतीय ओपनर हैं। फिलहाल IPL-14 की ऑरेंज कैप धवन के पास ही मौजूद है।
साथ ही शॉ का बल्ला भी लगातार आग उगल रहा है। इस जोड़ी के अलावा टीम के पास कप्तान ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिमरॉन हेटमायर, स्टीव स्मिथ और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज है।
हालांकि, हेटमायर और रहाणे का फॉर्म में न होना टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन टी-20 फॉर्मेट में शिमरॉन हेटमायर सिर्फ एक पारी से मैच की तस्वीर बदल सकते हैं। नंबर-3 पर श्रेयस अय्यर, नंबर-4 पर कैप्टन पंत और फिनिशर की भूमिका शिमरॉन हेटमायर निभाते हुए नजर आएंगे।