- IRCTC का शेयर हर रोज बढ़त के साथ बंद
- IRCTC के शेयर ने तीन गुना का फायदा दिया
- सोमवार को IRCTC का शेयर 3,436 रुपए पर बंद हुआ
Mumbai, 14 सितम्बर (एजेंसी)।IRCTC और डीमार्ट को चलाने वाली कंपनी अवेन्यू सुपर मार्ट के शेयर्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। IRCTC का शेयर 1 महीने में एक हजार तो अवेन्यू सुपर मार्ट का शेयर 500 रुपए बढ़ा है। IRCTC का शेयर लंबे समय में 5,100 रुपए तक जा सकता है।
IRCTC का शेयर तो आज कल हर रोज 5% बढ़कर बंद हो रहा है। जबकि अवेन्यू सुपर मार्ट का भी शेयर बढ़त के साथ ही बंद होता है। एक साल की बात करें तो IRCTC के शेयर ने तीन गुना का फायदा दिया है। एक साल में इस शेयर का निचला स्तर 1,291 रुपए का रहा है। पिछले साल नवंबर में इस शेयर का यह लेवल था। तब से अब तक यह करीबन तीन गुना बढ़ा है।
सोमवार को IRCTC का शेयर 3,436 रुपए पर बंद हुआ था। आज यह शेयर 5.23% बढ़कर 3,636 रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी का मार्केट कैप 58 हजार करोड़ रुपए के करीब है। यह अपने सेक्टर की अकेली कंपनी है। इसलिए इसका एकाधिकार है। रेलवे में कैटरिंग, टिकट बुकिंग जैसा कारोबार इस कंपनी का है। वित्त वर्ष 2020-21 में इसका कारोबार 783 करोड़ रुपए रहा। इस पर इसे 189 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था।
एक महीने पहले IRCTC के शेयर का भाव 2,535 रुपए था। अब यह 3,600 रुपए के पार है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा कहते हैं कि IRCTC का शेयर तेजी के रुझान में है। इस साल में इसका शेयर 100% से ज्यादा बढ़ा है। कोरोना की वजह से इस शेयर में गिरावट देखी गई थी। पर अब रेलवे के असेट मोनेटाइजेशन प्लान से इस शेयर में तेजी दिख रही है। यह शेयर आगे 4,000 रुपए को पार कर सकता है। हालांकि लंबे समय में यह 5,100 रुपए तक भी जा सकता है।