- मोस्टवांटेड व 5 लाख रुपए के इनामी पपला गुर्जर गिरफ्तार
- पपला नाम बदलकर अपनी एक महिला मित्र के साथ रह रहा था
- पुलिस को देखकर पपला ने भागने की कोशिश की
जयपुर/कोल्हापुर 28 जनवरी (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार जयपुर पुलिस ने राजस्थान के मोस्टवांटेड व 5 लाख रुपए के इनामी पपला गुर्जर उर्फ विक्रम को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से धर दबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पपला नाम बदलकर ऊदल सिंह के नाम से अपनी एक महिला मित्र के साथ रह रहा था। पुलिस को देखकर पपला ने भागने की कोशिश की। तीसरी मंजिल से कूद भी गया, लेकिन पहले से तैनात पुलिस कमांडो ने उसे पकड़ लिया। उसकी गिरफ्तारी से राजस्थान पुलिस ने राहत की सांस ली है।
ज्ञात हो कि करीब डेढ़ साल पहले यानी 6 सितंबर 2019 को अलवर जिले की बहरोड़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान पपला पकड़ा गया था। पुलिस ने उसे हवालात में बंद कर दिया था। उसकी अगली सुबह 7 बजे एके-47 से लैस पपला के साथियों ने थाने पर हमला कर दिया। 50 से ज्यादा फायर किए और थाने का लॉकअप तोड़कर पपला को भगा ले गए थे। यह राजस्थान पुलिस के लिए शर्मिदगी भरा था।
कुख्यात वांछित अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ़ पपला को #राजस्थानपुलिस ने कोल्हापुर, महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है।
इस सफलता का श्रेय महानिदेशक श्री एम. एल. लाठर ने मिशन में शामिल पूरी टीम को दिया है व सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।#RajPoliceinAction@ashokgehlot51 pic.twitter.com/KPjMyzZnUl
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) January 28, 2021