- मध्यप्रदेश में श्रद्धालुओं को ले जा रही जीप में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गयी
- जीप के बोनट में धुआं उठते देख कर जीप में सवार 12 श्रद्धालु सुरक्षित उतर गए
- उपस्थित लोगों ने बताया कि बिजासन घाट पर मोबाइल नेटवर्क को लेकर….
बड़वानी, 20 फरवरी (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बिजासन घाट पर श्रद्धालुओं को ले जा रही जीप में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई।बिजासन पुलिस चौकी सूत्रों के अनुसार नेपानगर से मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित बिजासन माता के मंदिर मन्नत के सिलसिले में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी जीप में कल रात अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
जीप के बोनट में धुआं उठते देख कर जीप में सवार 12 श्रद्धालु सुरक्षित उतर गए, लेकिन जीप में रखा उनका सामान और वाहन पूरी तरह जल गया।मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि बिजासन घाट पर मोबाइल नेटवर्क को लेकर दिक्कत है, इसलिए अग्निशमन विभाग को फोन लगाने में देर लगी।