- जाह्नवी कपूर- राजकुमार राव स्टारर ‘रूही’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है
- फ़िल्म एक लड़की रूही के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर एक ख़ौफ़नाक प्रेतात्मा का साया है
- जाह्नवी ने ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-इस बार मर्द को ज़्यादा दर्द होगा
मुंबई, 17 फरवरी (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर- राजकुमार राव स्टारर ‘रूही’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।जाह्नवी कपूर- राजकुमार राव स्टारर ‘रूही’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।फ़िल्म में जाह्नवी कपूर शीर्षक किरदार में हैं।
फ़िल्म एक लड़की रूही के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर एक ख़ौफ़नाक प्रेतात्मा का साया है।राजकुमार राव और वरुण शर्मा ‘रूह’ पर लट्टू हो जाते हैं।जब सच्चाई का पता चलता है तो वो इसका इलाज करवाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं।इसी क्रम में पता चलता है कि यदि रूही की शादी हो जाए तो प्रेतात्मा से मुक्ति मिल सकती है।
इन्हीं घटनाक्रमों को ट्रेलर में हास्य के साथ पेश किया गया है।जाह्नवी कपूर ने ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया।इसके साथ उन्होंने लिखा- इस बार मर्द को ज़्यादा दर्द होगा।फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है।