- कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में बिजी
- कंगना ने अपने शेड्यूल से वक्त निकालकर मंदिर के दर्शन किए
- कंगना ने वीडियो के साथ लिखा है, हमने हमेशा कृष्ण को राधा..
मुंबई, 19 फरवरी (एजेंसी)। कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच वह ओडिसा के पुरी जग्गनाथ मंदिर पहुंचीं। उन्होंने अपने शेड्यूल से वक्त निकालकर दर्शन किए और इसका वीडियो भी फैन्स के साथ शेयर किया है। कंगना इस यात्रा के लिए काफी एक्साइटेड थीं और जाने से पहले ट्वीट किया था कि उन्हें 6 बजे मंदिर जाना है और उनसे रात नहीं गुजारी जाएगी।
वीडियो में कंगना मंदिर जाते दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा है, हमने हमेशा कृष्ण को राधा और रुक्मिणी के साथ देखा है लेकिन पुरी जगन्नाथ में भगवान कृष्ण अपने भाई-बहनों के बलराम और सुभद्रा (अर्जुन की पत्नी और अभिमन्यु की मां) के साथ हैं। उनके हार्ट चक्र के धड़कने की ऊर्जा से पूरी जगह हील करने वाली और सुकून देने वाली मिठास से भरी है।
वर्क फ्रंट पर बात करें तो कंगना ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी। यह पॉलिटिशन जयललिता की बायॉपिक है। इसके साथ ही ‘तेजस’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’: द लेजेंड ऑफ दिद्दा’ जैसे प्रॉजेक्ट्स भी कंगना के पास हैं। फिल्म ‘धाकड़’ 1 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसमें उनके साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम किरदारों में हैं।
Oh I am so excited…. almost shivering with excitement… 6am Darshan but how will I spend this night … this night seems like a yug … ❤️ https://t.co/FjUsYfVxG6
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 18, 2021