- अमेरिकी सीनेट ने कैथलीन हिक्स को डिप्टी डिफेंस सेकेट्री नियुक्त किया
- परमाणु परीक्षण और परमाणु आधुनिकीकरण का समर्थन करती हैं हिक्स
- हिक्स ओबामा के कार्यकाल में डिप्टी अंडर सेक्रेटरी के पद पर काम कर चुकी हैं
वॉशिंगटन, 09 फरवरी (वेबवार्ता)। अमेरिकी सीनेट ने सोमवार को कैथलीन हिक्स को डिप्टी डिफेंस सेकेट्री नियुक्त किया है। हिक्स पहली महिला हैं, जिन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है। हिक्स जो बाइडेन की ट्रांजिशन टीम की अध्यक्ष भी हैं।
इससे पहले वे ओबामा के कार्यकाल में डिप्टी अंडर सेक्रेटरी के पद पर काम कर चुकी हैं। साथ ही वह सेंटर फटर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के इंटरनेशनल सिक्योरिटी प्रोग्राम के अध्यक्ष के पद पर भी काम कर चुकी हैं।
अपने नामांकन के बाद हिक्स ने कहा कि वह परमाणु परीक्षण और परमाणु आधुनिकीकरण का समर्थन करती हैं और इसके लिए आगे काम भी करेंगी। उल्लेखनीय है कि हिक्स से पहले ओबामा के कार्यकाल में इस पद पर 6 महीने तक डिप्टी डिफेंस सेक्रेटरी के पद पर क्रिस्टीन फॉक्स भी काम कर चुकी हैं।