- फिल्म में सलमान और कटरीना की मेहमान भूमिकाओं के लिए यह फिल्म चर्चा में है
- ‘पठान’ में सलमान का कैमियो थोड़ा लंबा है,उन्हें 8-10 दिन शूटिंग करनी होगी
- फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी दिखाई देगी
मुंबई, 26 फरवरी (एजेंसी)। पिछले काफी समय से शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ चर्चा में है। शाहरुख के अलावा इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना की मेहमान भूमिकाओं के लिए भी यह फिल्म चर्चा में है। सलमान और कटरीना भी अपने आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग अगले महीने से शुरू करने जा रहे हैं। शाहरुख की ‘पठान’ और सलमान की ‘टाइगर 3’ दोनों को ही यशराज फिल्म्स प्रड्यूस करने जा रहा है। ऐसे में गुरुवार को स्टूडियो में एक पूजा रखी गई जो हर फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले रखी जाती है।
यह भी पढ़ें : List of salman khans ex girlfriends in Hindi
इस पूजा में ‘टाइगर 3’ में विलन की भूमिका निभाने वाले इमरान हाशमी और फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा भी शामिल हुए। वैसे सलमान खान स्टूडियो में पूजा से पहले शाहरुख खान की ‘पठान’ में अपने कैमियो की शूटिंग करने आए थे। खबर है कि पूजा के बाद कटरीना कैफ भी शाहरुख खान से मिलन के लिए पहुंचीं। बताया जा रहा है कि ‘पठान’ में सलमान का कैमियो थोड़ा लंबा है और उन्हें इसके लिए 8-10 दिन शूटिंग करनी होगी।
यह भी पढ़ें : Filmyzilla 2021, Filmyzilla Website Leaks bollywood, Hollywood, South Hindi Dubbed Movies 2021 Online for HD Download: Filmyzila.in, Filmyzila.org, Filmyzilla.com is a public torrent website which Leakes pirated Bollywood and Hollywood movies online for HD Download
बता दें कि ‘पठान’ से पहले सलमान खान ने शाहरुख की फिल्मों ‘जीरो’ और ‘कुछ कुछ होता है’ में भी मेहमान भूमिकाएं निभाई थीं। शाहरुख ने भी सलमान की फिल्मों ‘ट्यूबलाइट’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ में मेहमान भूमिकाएं निभाई थीं। इन दोनों स्टार्स को आखिरी बार लीड रोल्स में ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में देखा गया था। अब फैन्स को एक-बार फिर अपने ‘करण-अर्जुन’ को साथ देखने का इंतजार होगा।
यह भी पढ़ें : Career in script writing in hindi : दिन पर दिन बढ़ रही है अच्छे पटकथा लेखकों की मांग
‘पठान’ बात करें तो इस फिल्म को पिछले साल की सुपरहिट फिल्म ‘वॉर’ का डायरेक्शन कर चुके सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी दिखाई देगी। फिल्म में विलन की भूमिका में जॉन अब्राहम दिखाई देंगे।