नई दिल्ली। दिल्ली के प्रदीप चौहान नाम के युवक पर केंद्रीय मंत्री की पत्नी वीके सिंह ने आरोप लगाया है कि ये शख्स लगातार उन्हें फोन पर धमकी दे रहा है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट ने भारती सिंह ने कहा कि दिल्ली निवासी प्रदीप चौहान नाम के शख्स ने 6 अगस्त को उनके साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया और धमकी दी कि अगर उसे 2 करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो वह इसे सोशल मीडिया पर डाल देगा।
भारती सिंह ने पुलिस को यह भी बताया है कि प्रदीप चौहान नामक इस शख्स के पास लाइसेंसी बदूंक है और वह उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा है।
उन्होंने एफआईआर में कहा है कि प्रदीप चौहान ने उनके डॉक्टर्ड वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग पब्लिक करने की धमकी दी है. चौहान उनके परिवार को बदनाम करने की लगातार धमकी दे रहा है।
Title: a man been charged for blackmailing of vk singhs wife in Hindi | In Category: खासखबर khaskhabar