- कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का 70वां दिन
- किसान नेता राकेश टिकैत भी जींद की महापंचायत में शामिल होंगे
- 6 फरवरी को नेशनल और स्टेट हाईवेज को जाम करने की तैयारी
कंडेला गांव 03 फरवरी (एजेंसी) ज्ञात हो कि आज कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का 70वां दिन है, वहीं हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव में आज किसान महापंचायत बुलाई गई है, जिसमे 50 हजार लोगों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दे कि किसान नेता राकेश टिकैत भी जींद की महापंचायत में शामिल होंगे। वही कुछ दिन पहले टिकैत ने कहा था कि हमने सरकार को अक्टूबर तक की टाइमलाइन दी है। बात नहीं बनी तो देशभर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे, जिसमें 40 लाख ट्रैक्टरों के शामिल होने का अनुमान है। इस बीच आंदोलन भी चलता रहेगा।
सूत्रों के अनुसार किसान संगठनों ने मंगलवार को ऐलान किया था कि वे 6 फरवरी को नेशनल और स्टेट हाईवेज को जाम करेंगे। भारतीय किसान मोर्चा (आर) के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जाम किया जाएगा। उधर, किसानों के रुख को देखते हुए पुलिस भी बैरिकेडिंग मजबूत करने में जुटी है। टीकरी बॉर्डर पर मंगलवार को पहले 4 फीट मोटी सीमेंट की दीवार बनाकर 4 लेयर में बैरिकेडिंग की गई, फिर सड़क खोदकर उसमें नुकीले सरिए लगा दिए गए। सड़क पर रोडरोलर भी खड़े किए गए हैं।