- ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन इस साल ऑनलाइन किया जाएगा
- नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के साथ यह चर्चा मार्च में की जाएगी
- चर्चा के दौरान सवाल पूछने के लिए प्रतियोगिता के जरिए छात्रों का चयन होगा
नई दिल्ली, 18 फरवरी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छात्रों के साथ वार्षिक संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस साल ऑनलाइन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के साथ यह चर्चा उनकी परीक्षाएं शुरू होने से पहले मार्च में की जाएगी।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे यह सूचना साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सभी छात्रों को जिस चर्चा का इंतजार था, वह अब होने वाली है। ‘परीक्षा पे चर्चा 2021’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिल कर मुस्कुराते हुए अपनी परीक्षाओं की बाधा को पार करने के लिए तैयार हो जाएं।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण इस साल चर्चा ऑनलाइन होगी।’’
चर्चा के लिए पंजीकरण बृहस्पतिवार को शुरू होगा और 14 मार्च को समाप्त होगा। चर्चा के दौरान सवाल पूछने के लिए प्रतियोगिता के जरिए छात्रों का चयन होगा। प्रधानमंत्री के साथ स्कूली छात्रों की ‘परीक्षा पे चर्चा 1.0’ का आयोजन 16 फरवरी, 2018 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया था।
वैश्विक संकट कोरोना के मध्यनजर इस बार यह कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से सुनिश्चित किया गया है। मुझे खुशी है कि विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक भी इस महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। #ParikshaPeCharcha2021#PPC2021
Visit https://t.co/jL3kY0ZO34 for details.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) February 18, 2021
विद्यार्थियों के परीक्षा के तनाव को कम कर उन्हें प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु यशस्वी PM श्री @narendramodi जी का अद्वितीय संवाद कार्यक्रम #ParikshaPeCharcha2021 का चौथा संस्करण मार्च 2021 में आयोजित किया जा रहा है। @mygovindia @EduMinOfIndia @PMOIndia #PPC2021 pic.twitter.com/uu3t2NhxPP
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) February 18, 2021