- ब्लास्ट के लिए अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया
- आधा जला हुआ गुलाबी रंग का दुपट्टा मिला
- इजराइली राजदूत के नाम एक लिफाफा मिला
नयी दिल्ली 30 जनवरी (एजेंसी) ज्ञात हो कि दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार को एक ब्लास्ट हुआ था। सूत्रों के अनुसार फॉरेंसिंक टीम की जांच के दौरान सामने आया है कि ब्लास्ट के लिए अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था। मौके से क्राइम ब्रांच की टीम को आधा जला हुआ गुलाबी रंग का दुपट्टा (scarf) और इजराइली राजदूत के नाम एक लिफाफा भी मिला है। सूत्रों की माने तो इस लिफाफे के अंदर से एक चिट्ठी भी बरामद हुई है, जिसमे लिखा था कि यह तो ट्रेलर है। फॉरेंसिक टीम अब फिंगर प्रिंट की जांच करने में जुट गई है।
पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी से दो संदिग्धों की पहचान भी की है। ये कैब से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने कैब ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है। इसके आधार पर संदिग्धों का स्केच तैयार किया जा रहा है। पुलिस ने देर रात कई इलाकों में छापेमारी भी की। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। बता दे कि दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार शाम करीब 5 बजे ब्लास्ट हुआ। दूतावास की इमारत से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुए इस ब्लास्ट में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन आसपास खड़ी चार से पांच गाड़ियों को नुकसान पहुंचा।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें एक कैब से दो व्यक्ति उतरते दिख रहे हैं। ये इजराइली दूतावास के पास उस जगह की तरफ जाते दिख रहे है जहां कल धमाका हुआ। कैब ड्राइवर से संपर्क किया गया है और स्कैच बनवाए जा रहे हैं: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2021