Do not use drugs after eating these things : आपने अधिकतर डॉक्टरों को कहते सुना होगा कि दवाई कुछ खाकर लीजिए। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे पदार्थ भी हैं जिन्हें खाने के बाद अगर आप दवाई (Drugs) का सेवन करते हैं तो वो आपके लिए जानलेवा हो सकती है। जी हां ! हम खुलासा डॉट इन में ऐसे ही कुछ पदार्थों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें खाकर कुछ दवाईयों से परहेज करना चाहिए। नहीं तो कई बार जान को खतरा भी हो सकता है।
डबल टोंड दूध पीने के हैं बहुत फायदे जानिए
हृदय (Heart) के ब्लड वेसल (Blood vessels) में रक्त संचार को सही रखने का तथा शरीर में पोटेशियम (Potassium) की मात्रा को बनाये रखने का काम एसीई इनहीबिटर्स करता है, जैसे – केप्टोप्रिल, लिज़िनोप्रिल आदि। लेकिन हमेशा ध्यान रहे कि पौटेशियमयुक्त खाद्य पदार्थ जैसे केला (Banana) और संतरा (Oranges) के साथ इस दवाई (Drugs) का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से शरीर में पोटेशियम (Potassium) की मात्रा बढ़ जाने के कारण हृदय की धड़कनें इर्रेग्युलर (Heart beat irregular) हो जाती हैं तथा कई बार मृत्यु होने की सम्भावना भी बन जाती है |
परवल खाने के हैं बहुत फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
घी (Ghee) की तरह, हर प्रकार के खाने के साथ खाए जाने वाला चीज भी दवाइयों के साथ जानलेवा साबित होता है। हमेशा ध्यान रहे कि चीज़ (Cheese), वाइन (Wine) और बीयर (Beer) के सेवन के दौरान मोनोआमाइन ऑक्साइड इनहीबिटर्स लेने से परहेज करें। इमोनोआमाइन ऑक्साइड इनहीबिटर्स के सेवन के दौरान इन तीन चीजों में से किसी भी एक चीज का भी सेवन करने से ब्लड प्रेशर (Blood pressure) पर दबाव बनता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है ।
ग्रीन टी भी पहुंचा सकती है आपकी सेहत को नुकसान
अगर आप नाइट शिफ्ट में काम करते हैं तो हो सकते हैं इन बिमारियों के शिकार
अगर पाना चाहते हैं डायबिटीज के रोग से मुक्ति तो करे ये उपाय