- कंपनी ने मार्च 2020 में 6,679 इकाइयां बेची थीं
- पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 16,700 यात्री वाहन बेचे
- लॉट आकार को मौजूदा 75 से घटाकर 50 कर दिया गया
नई दिल्ली, 01 अप्रैल (एजेंसी)। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने गुरुवार को कहा कि उसने मार्च में कुल 40,403 इकाइयों की बिक्री की। कंपनी ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच मार्च 2020 में 6,679 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने बताया कि उसने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 16,700 यात्री वाहन बेचे। मार्च 2020 में यह आंकड़ा 3,383 था। एमएंडएम ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 21,577 वाणिज्यिक वाहन बेचे थे।
एनएसई ने बुधवार को एक परिपत्र में कहा कि लॉट आकार को मौजूदा 75 से घटाकर 50 कर दिया गया है। शेयर ब्रोकिंग फर्म फायर्स के सीईओ तेजस खोडे ने कहा कि लॉट आकार में कमी से वायदा कारोबार के लिए मार्जिन जरूरतों में एक तिहाई की कमी आएगी। उन्होंने कहा कि इस समय कारोबारियों को एक सौदा करने के लिए लगभग 1,73,000 रुपये की जरूरत होती है। जुलाई से मार्जिन की आवश्यकता घटकर लगभग 1,16,000 रुपये (वर्तमान निफ्टी की कीमतों पर) हो जाएगी। उन्होंने कहा कि खुदरा व्यापारियों के लिए अत्यधिक अग्रिम मार्जिन के बोझ को कम करने के लिए एनएसई द्वारा यह एक शानदार कदम है।