- मनमोहन सिंह ने एम्स में कोविड-19 के टीके की पहली खुराक ली
- मनमोहन सिंह अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ एम्स पहुंचे थे
- टीका लगवाने के बाद सिंह और उनकी पत्नी आधे घंटे तक एम्स में रहे
नई दिल्ली, 04 मार्च (एजेंसी)। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 के टीके की पहली खुराक ली।
सिंह अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ एम्स पहुंचे थे। गुरशरण ने भी कोरोना का टीका लगवाया।पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 88 वर्षीय मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी को भारत बायोटेक द्वारा निर्मित टीके ‘कोवैक्सीन’ की खुराक दी गई।टीका लगवाने के बाद सिंह और उनकी पत्नी करीब आधे घंटे तक एम्स में रहे और फिर घर लौट गए।