- बॉलीवुड सेलेब्स ने इरफान खान को यूं किया याद
- शूजीत सरकार ने कहा- वो शेड्यूल के आखिरी दिनों में…
- एक्ट्रेस राधिका मदान ने भी अभिनेता को याद किया
मुंबई, 08 जनवरी (एजेंसी)। बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता इरफान खान की गुरुवार को 54वीं जयंती थी, इस मौके पर फिल्म निर्माता शूजीत सरकार अपने करीबी दोस्त को याद किया। निर्माता ने 2015 की फिल्म पीकू को याद किया, जिसमें दिवंगत अभिनेता भी थे। शूजीत के अलावा इरफान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस राधिका मदान ने भी अभिनेता को याद किया है।
सरकार ने बताया, “अपने शेड्यूल के आखिरी दिनों में वे कहते थे, ‘दादा हम इस तरह से शूटिंग पर नहीं जा सकते। मैं स्वतंत्र पक्षी की तरह महसूस कर रहा हूं, मैं नहीं चाहता कि यह क्षण रुक जाए। प्लीज आप कुछ भी करा लो मुझसे’। मैं इस फिलिंग को व्यक्त नहीं कर सकता। हम इसे जाने भी नहीं दे सकते।”