सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ
-
कुछ समय पहले अपने 50 सपनों और इच्छाओं की एक विशलिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की
सुशांत की मौत की खबर पर देश के प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया
मुंबई 14 जून (एजेंसी) सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था। साल 2000 की शुरुआत में सुशांत का परिवार दिल्ली आकर बस गया था। सुशांत के परिवार में उनके पिता और 4 बहनें हैं। उनकी एक बहन मीतू राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं। सुशांत ने कुछ समय पहले अपने 50 सपनों और इच्छाओं की एक विशलिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमे एक दिन सीईआरएन (The European Organization for Nuclear Research) जाना जैसी इच्छा व्यक्त की गयी थी । अदाकारी के क्षेत्र में ही नहीं वो पढ़ाई में भी हमेशा अव्वल रहे, जिसके चलते 2003 में उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जामिनेशन में 7वीं रैंक हासिल की थी।
बतौर बैकअप डांसर करियर शुरू करने वाले सुशांत का पहला सीरियल बालाजी टेलीफिल्म्स का किस देश में है मेरा दिल था। इसके बाद उन्होंने पवित्र रिश्ता सीरियल किया, जिसने उन्हें टीवी जगत का एक जाना पहचाना नाम बना दिया। बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्होंने काय पो छे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, वेल्कम टू न्यूयॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा जैसी फिल्मों में अभिनय कर तारीफे लूटी । उनकी आखिरी रिलीज फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई ड्राइव थी तथा इस साल उनकी फिल्म दिल बेचारा रिलीज होने वाली थी।
बॉलीवुड सेलेब्स ने ही नहीं बल्कि देश के कई बड़े नेताओं ने भी सुशांत की मौत की खबर पर शोक व्यक्त किया, वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि एक युवा और होनहार अभिनेता बहुत जल्द दुनिया से चला गया। उनके अभिनय ने कई लोगों को प्रेरित किया । कई यादगार परफॉर्मेंस वो अपने पीछे छोड़ गए । उनके निधन से स्तब्ध हूं । उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाए हैं ।ओम शांति ।
Sushant Singh Rajput…a bright young actor gone too soon. He excelled on TV and in films. His rise in the world of entertainment inspired many and he leaves behind several memorable performances. Shocked by his passing away. My thoughts are with his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2020
राहुल गाँधी ने भी शोक व्यक्त किया
I am sorry to hear about the passing of #SushantSinghRajput. A young & talented actor, gone too soon. My condolences to his family, friends & fans across the world.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 14, 2020
सुशांत की मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए प्रियंका गाँधी वाड्रा ने लिखा कि नौजवान और प्रतिभाशाली अभिनेता #SushantSinghRajput के चले जाने की खबर सबको स्तब्ध कर देने वाली है।
कुछ खबरें कितनी दुखदायी होती हैं।
नौजवान और प्रतिभाशाली अभिनेता #SushantSinghRajput के चले जाने की खबर सबको स्तब्ध कर देने वाली है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और इस कठिन घड़ी में परिजनों, दोस्तों को ये पीड़ा सहने की शक्ति दें।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 14, 2020
सुशांत की मौत की खबर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शोक व्यक्त किया
Truly shocked and sad to hear the unfortunate news of the demise of very talented Sushant Singh Rajput. My condolences to his family, friends & everyone who admired his work.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 14, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और अपने श्री चरणों में स्थान दें।
सुशांत सिंह राजपूत जैसे उभरते हुए प्रतिभावान युवा कलाकार का इस प्रकार नश्वर संसार से विदा होना अचंभित करने वाला एवं दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और अपने श्री चरणों में स्थान दें।
मेरी संवेदनाएं उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
ॐ शांति
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 14, 2020
अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया
Anguished to learn about the sad and untimely demise of the young and very talented actor Sushant Singh Rajput. He will always be remembered for his contribution to Indian cinema. My deepest condolences to his family, friends and followers.
— Amit Shah (@AmitShah) June 14, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है।
हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है।
उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल था। उनका यूँ चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्मजगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है।ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 14, 2020
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक व्यक्त सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं ।
Shocked & saddened to hear about the sudden demise of Sushant Singh Rajput. May God give strength to his family, fans & loved ones 🙏🏼
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) June 14, 2020