Tmailrockers Leaks A1 Tamil Full Movie Online: फिल्म A1 के दर्शकों को फ्री डाउनलोड मूवी के चक्कर में फंसाया जा रहा है। अब ऐसे में माना जा रहा है कि इस फिल्म को अपने कलेक्शन में नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा धंधा होगा या मंदा
Tamilrockers Leaks A1 Tamil Full Movie Online: बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं को आज के समय में सबसे ज्यादा भय अगर किसी चीज़ का है तो वो है पाईरेसी को बढ़ावा देने वाली वेबसाइटस। चूँकि बॉलीवुड को सबसे बड़ा फिल्म निर्माण करने वाला माना जाता है अत: फिल्म पाइरेसी का बढ़ना यकीनन चिंता का विषय है।
कड़ी मेहनत के बाद जब फिल्म रिलीज की जाती है तो तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) जैसी वेबसाइट इन फिल्मों को लीक कर होने वाली कमाई पर सेंध लगाते हैं।
इस वेबसाइट ने संथानम स्टारर A1 को लीक कर, कॉमेडियन से एक्टर के तौर पर शुरुआत करने वाले संथानम के करियर पर मानो ग्रहण लगाने का काम कर दिया हो। रोबोट जैसी फेमस फिल्म में रजनीकांत के अस्सिटेंट का किरदार निभाने वाले संथानम की बतौर हीरो इतनी अच्छी इमेज भी नहीं है कि वो फिल्म को हाउसफुल करवा सके अत: फिल्म लीक होने से फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ना तय माना जा रहा है।
हालाँकि फिल्म रिलीज होने के बाद दक्षिण भारत में इस फिल्म को लेकर दर्शको में उत्साह बरक़रार है, परन्तु निर्माताओं को चिंता है, कहीं लोग सिनेमाघर जाने के बजाय पाईरेटेड साइट्स की तरफ रुख न कर ले। जॉनसन के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संथानम के अलावा तारा अलीशा बेरी, राजेंद्रन और यतिन मुख्य भूमिका में हैं।
आपको बता दे कि तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) हाल ही में ऋतिक रोशन स्टारर सुपर 30 और विक्की कौशल की उरी जैसी फेमस फिल्मों को लीक कर के चर्चा बटोर चुकी है। हॉलीवुड, बॉलीवुड और अब टोलीवुड को निशाना बनाने वाली वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) को लेकर निर्माताओं में चिंता दिन-ब-दिन बढती जा रही है | सरकार ने ऐसी वेबसाइटो पर लगाम लगाने के लिए सख्ती भी अपनाई परन्तु इस तरह की साइट्स बार बार डोमेन बदलकर आ जाते हैं।