-
राहुल रॉय को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
-
कारगिल में गलवान वैली पर बेस्ड फिल्म एलएसी की शूटिंग कर रहे थे
-
निशांत सिंह मलकानी ने बताया कि हम यहां -17 डिग्री में शूट कर रहे हैं
मुंबई 29 नवम्बर (एजेंसी) 90 के दशक की ब्लाकबस्टर फिल्म आशिकी के अभिनेता राहुल रॉय को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार 52 वर्षीय राहुल इन दिनों में कारगिल में गलवान वैली पर बेस्ड फिल्म एलएसी (LAC) की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही उन्हें श्रीनगर के अस्पताल ले जाना पड़ा हालाँकि उन्हे बाद में मुंबई लाकर नानावटी हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया गया। बता दे कि तीन दशक से फिल्मों में सक्रिय राहुल ने 1990 में रिलीज हुई फिल्म आशिकी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे जुनून, फिर तेरी कहानी याद आई, नसीब, एलान और कैबरे जैसी फिल्मों में नज़र आये । इतना ही नहीं, वे बिग बॉस के पहले सीजन के विनर भी रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके सह-अभिनेता निशांत सिंह मलकानी ने बताया कि कुछ दिन पहले शूटिंग के दौरान राहुल और बाकी टीम मेंबर्स को लगा कि वे सही तरीके से बोल नहीं पा रहे हैं। स्थिति ज्यादा गंभीर लगने पर टीम मेंबर्स उन्हें दो दिन पहले मिलिट्री हॉस्पिटल लेकर गए। वहां बताया गया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था। कारगिल से उन्हें श्रीनगर ले गए और वहां से मुंबई ले आए। मलकानी ने ये भी बताया कि हम यहां -17 डिग्री में शूट कर रहे हैं, जिसकी वजह से शेड्यूल पूरी तरह बिगड़ गया। 4 दिन की बजाय राहुल की शूटिंग 10 दिन तक चली। इस मौसम की वजह से राहुल की तबियत ज्यादा बिगड़ गई। उनके ब्रेन की सर्जरी हुई है।