एक यूजर ने अभिषेक को नेपोकिड का तंज करते हुए ट्रोल किया
-
नेपोकिड होने की वजह से काम मिलने का आरोप
अभिषेक बच्चन ने कहा मुझे बख्श दो
मुंबई 3 अक्टूबर (एजेंसी) हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अभिषेक को नेपोकिड का तंज करते हुए ट्रोल किया, जिसके बाद अभिषेक ने कह दिया कि मुझे बख्श दो। दरअसल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के ऊपर कई बार सोशल मीडिया ट्रोलर्स द्वारा नेपोकिड होने का और नेपोकिड होने की वजह से काम मिलने का आरोप लगता रहा है। जिससे लगता है अब अभिषेक खुद भी परेशान हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर आए दिन अभिषेक पर तंज कसते रहते हैं। अभिषेक भी उन यूजर्स को हमेशा मुंहतोड़ जवाब देते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में एक बार फिर से हुआ है।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि आपको नहीं लगता कि आपको फिल्मों में काम सिर्फ अमिताभ बच्चन के बेटे होने की वजह से मिलता है। जिसका जवाब देते हुए अभिषेक ने लिखा कि काश, जो आप कह रहे हैं सच होता। सोचिए कितना काम मिलता मुझे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अभिषेक पहली फिल्म रिफ्यूजी सिर्फ इस वजह से मिली कि वह नेपोकिड हैं। अभिषेक बच्चन ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि अरे यार, यह सारे दुनिया के अभिषेक मेरे पीछे क्यों पड़ गए हैं। बख्श दो महाराज, चुपचाप अपना कर रहा हूं।
बता दे कि अभिषेक ने सोशल मीडिया पर सिनेमाघरों के दोबारा खुलने पर खुशी जताई थी। उनके इस ट्वीट पर ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभिषेक ने भी अपने जवाबों से बता दिया है कि वो इतनी आसानी से ट्रोलर्स का शिकार नहीं होने वाले। बता दें कि हाल ही में एक यूजर ने अभिषेक को बॉलीवुड और ड्रग्स को लेकर ट्रोल करने की कोशिश की थी। लेकिन उन्होंने यहां भी सटीक जवाब देकर उस सोशल मीडिया यूजर की बेलती बंद कर दी।