बॉलीवुड एक्टर अली फजल की मां का इंतकाल
-
फैंस और मीडिया उनसे कुछ वक्त तक संपर्क न करने का अनुरोध
अली की माँ लखनऊ में रहती थी
मुंबई 18 जून (एजेंसी) बॉलीवुड एक्टर अली फजल की मां का इंतकाल हो गया। सूत्रों के अनुसार अली की माँ लखनऊ में रहती थी और तबीयत ही उनकी अचानक खराब हुई, जिसके बाद वो चल बसीं। दुःख की घड़ी में संवेदना जताने वाले लोगों के प्रति अली फजल ने आभार व्यक्त किया। अली ने एक प्रवक्ता के माध्यम से घोषणा करवाई कि फैंस और मीडिया उनसे कुछ वक्त तक संपर्क न करे, इस बात का अनुरोध किया ।
अली लखनऊ के रहने वाले हैं और वो बॉलीवुड में थ्री इडियट्स, आलेवज कभी-कभी, फुकरे, बात बन गई, बॉबी जासूस, सोनाली केबल, खामोशियां, हैपी भाग जाएगी और प्रस्थानम जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वे कुछ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वेब सीरीज मिर्जापुर में निभाया गुड्डू पंडित का उनका किरदार काफी फेमस हुआ था।