-
रवि किशन वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा लेने के कारण चर्चाओं में
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी
-
इस बात की जानकारी रवि किशन ने सोशल मीडिया के जरिए दी
मुंबई 01 अक्टूबर (एजेंसी) अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन ने संसद के मानसून सत्र में सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला उठाते हुए बॉलीवुड में ड्रग्स की समस्या पर बात की थी, जिसके बाद संसद का माहौल काफी गरमा गया था। वहीँ एक बार फिर रवि किशन वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा लेने के कारण चर्चाओं में आ गये हैं। जी हां, रवि किशन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। इस बात की जानकारी खुद रवि किशन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए योगी आदित्यनाथ का पूजनीय महाराज जी कहते हुए शुक्रिया भी अदा किया है। रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ के लिए लिखा कि पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद करती है, मेरी आवाज हमेशा सदन में गूंजती रहेगी।
आदरणीय श्रद्धेय @myogiadityanath महाराज जी ।
पूजनीय महाराज जी , मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं , मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद् करती है मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी 🙏
— Ravi Kishan (@ravikishann) October 1, 2020
बता दें कि रवि किशन ने मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हमारे फिल्म उद्योग में इसकी (ड्रग्स) पैठ हो चुकी है। रवि ने यह भी कहा कि पाकिस्तान और चीन से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है तथा यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है। वहीं इसके अलावा रवि किशन ने संसद में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण का भी मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी इस देश की बहुत गंभीर समस्या पर आवाज उठा रहा हूं।
जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ इससे भारत की बेटियों को बल मिला। उन्होंने कहा कि मैं भी एक बेटी का पिता हूं, मुझे भी उनके पीड़ा से तकलीफ होती है। बेटियों को बल मिलने से उन्हें हिम्मत मिली और उन्होंने खुलकर समस्त भारत के सामने अपनी बात रखीं।