-
अनुष्का सेन इन दिनों अपना टाइम भी आएगा शो में नज़र आ रही
-
अनुष्का शूटिंग के दौरान सेट पर ही बेहोश हो गईं
-
डॉक्टर्स ने अनुष्का को लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड 19 टेस्ट भी करवाने को कहा
मुंबई 30 अक्टूबर (एजेंसी) बाल वीर, झांसी की रानी, इंटरनेट वाला लव और देवों के देव महादेव जैसे शो में अभिनय कर चुकीं अनुष्का सेन इन दिनों अपना टाइम भी आएगा शो में नज़र आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार अनुष्का शूटिंग के दौरान सेट पर ही बेहोश हो गईं। तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया जिसके बाद अनुष्का को कुछ दिनों का ब्रेक लेने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही डॉक्टर्स ने अनुष्का को लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड 19 टेस्ट भी करवाने को कहा है। बता दे कि एक्ट्रेस जब बेहोश हुईं तो वो अपना मेकअप करवा रही थीं। बताया जा रहा है कि अनुष्का कई घंटों से बिना ब्रेक लिए लगातार काम कर रही थीं जिससे उनकी हेल्थ पर असर पड़ा है।
सूत्रों के अनुसार फिलहाल अनुष्का का कोविड 19 टेस्ट नहीं करवाया गया है लेकिन उन्हें सलाह दी गई है कि यदि उनमें कोई लक्षण नजर आते हैं तो वो टेस्ट करवाएं। खबरें ये भी हैं कि अनुष्का को शो से जल्द रिप्लेस किया जाएगा हालांकि इसके पीछे का कारण अब तक सामने नहीं आ सका है। अपना टाइम भी आएगा शो में अनुष्का रानी का किरदार निभा रही हैं जो कामयाब होने के बडे़ सपने देखती है। रानी का सपना है कि वो अपने पिता के लिए कुछ करे और उन्हें सम्मान दिलाए।