दिव्या ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से दुआ करने की अपील की
-
उनकी मां ने बताया कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है
उनकी मां ने कहा कि उनका बेटा प्रोडक्शन हाउस के संपर्क में हैं
मुंबई 29 नवम्बर (एजेंसी) बता दे कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में गुलाबो का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की हालत इतनी गंभीर है कि उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया हैं। दिव्या ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से दुआ करने की अपील की है, वहीं उनकी मां ने बताया कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और फिलहाल वे वेंटिलेटर पर हैं। बता दे कि दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि मेरी शीघ्र रिकवरी के लिए दुआ करें। आप सभी को ढेर सारा प्यार। स्क्रीनशॉट में हॉस्पिटल के बेड पर लेटी दिव्या को मास्क के अंदर से मुस्कराते हुए देखा जा सकता है। बता दे कि दिव्या शशि-सुमित प्रोडक्शन हाउस के टीवी शो तेरा यार हूं मैं में काम कर रही हैं। उनकी मां ने कहा कि उनका बेटा प्रोडक्शन हाउस के संपर्क में हैं, जो दिव्या के ट्रीटमेंट में आर्थिक मदद कर रहा है।
सूत्रों की माने तो इस मामले में दिव्या की मां ने कहा कि दिव्या का तापमान पिछले 6 दिन से बढ़ा हुआ था। उन्हें घबराहट हो रही थी। मैं दिल्ली से आई और घर में एक ऑक्सीमीटर लेकर आई। हमने उनका ऑक्सीजन लेवल चेक किया, जो काफी गिर गया था। अब वे वेंटिलेटर पर हैं और उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। दिव्या की मां ने उनके पति को फ्रॉड बताते हुए कहा कि वह उन्हें छोड़कर चला गया और उसने उनकी तबियत के बारे में भी जानकारी नहीं ली। ज्ञात हो कि ये रिश्ता क्या कहलाता है और तेरा यार यार हूं मैं के अलावा दिव्या ने उड़ान, जीत गई तो पिया मोरे और विष जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।