-
अभिनेत्री लिली कोलिंस ने निर्देशक चार्ली मैकडॉवेल संग सगाई की
-
लिली ने लिखा कि मैं तुम्हारे लिए इंतजार कर रही हूं
-
लिली ने अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें भी शेयर की
नयी दिल्ली 27 सितम्बर (एजेंसी) अभिनेत्री लिली कोलिंस ने निर्देशक चार्ली मैकडॉवेल संग सगाई कर ली है, जिसकी जानकारी लिली ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। 31 वर्षीय लिली ने लिखा कि मैं तुम्हारे लिए इंतजार कर रही हूं। एक साथ जिंदगी बिताने के लिए।
लिली ने अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें भी शेयर की हैं। उनके इस पोस्ट पर कई अन्य सितारों ने उन्हें बधाई दी है। बता दें कि लिली और चार्ली के अफेयर की खबरें पिछले साल जुलाई से आ रही थीं जब दोनों को लॉस एंजेलिस की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था। एक महीने बाद ही लिली ने अपने रिलेशनशिप की पुष्टि करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं।