आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान किया
-
दोनों करीब 10 दस साल से रिलेशनशिप में
श्वेता और आदित्य का रिश्ता फिल्म शापित के दौरान जुड़ा
मुंबई 3 नवम्बर ( एजेंसी) आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान करते हुए अपनी गर्लफ्रैंड श्वेता अग्रवाल के साथ एक फोटो शेयर की है तथा उन्होंने बताया कि वे अगले महीने शादी करने वाले हैं। बता दे कि श्वेता और आदित्य का रिश्ता फिल्म शापित के दौरान जुड़ा था। वे दोनों करीब 10 दस साल से रिलेशनशिप में हैं। आदित्य ने पोस्ट में लिखा कि हम शादी करने जा रहे हैं। मैं सबसे लकी हूं जिसे श्वेता मिली। मेरी सोलमेट, 11 साल पहले और अब हम फाइनली दिसंबर में शादी कर रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि हम दोनों बेहद निजी लोग हैं और मानते हैं कि किसी की निजी ज़िंदगी को निजी रखना सबसे अच्छा है। शादी की तैयारियों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं। आपसे दिसंबर में मिलूंगा। कहा था- कभी न कभी तो मिलोगे कहीं पे हमको यकीन है।