आज अभिनेत्री शबाना आजमी अपना 70 वां जन्मदिन मना रही
-
माँ शौकत ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में शबाना द्वारा आत्महत्या करने का ज़िक्र किया
स्कूल की लेबोरेटरी में कॉपर सल्फेट खाना और ट्रेन के आगे कूदने जैसे प्रयास
मुंबई 18 सितम्बर (एजेंसी) आज अभिनेत्री शबाना आजमी अपना 70 वां जन्मदिन मना रही हैं। बता दे कि शबाना का जन्म 18 सितंबर 1950 को मशहूर शायर कैफी आजमी के यहां हुआ था। शबाना की मां शौकत आजमी रंगमंच अदाकारा थी तो भाई बाबा आजमी एक सिनेमेटोग्राफर हैं। बचपन से कलात्मक माहौल में रहने वाली शबाना ने जब फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो हर किरदार में जान फूंक दी। उनकी माँ शौकत ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में शबाना द्वारा आत्महत्या करने का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि शबाना को लगता था कि मैं उनके छोटे भाई को उससे ज्यादा प्यार करती हूं।
शौकत ने आगे लिखा कि एक सुबह मैं शबाना और बाबा को नाश्ता करा रही थी। मैंने शबाना की प्लेट से एक टोस्ट उठाया और कहा बेटी, बाबा की बस जल्दी आ जाएगी, इसलिए मैं तुम्हारा टोस्ट उसे दे रही हूं। तुम्हारे पास अभी समय है। मैंने एलिस (उनके नौकर का नाम) को कुछ ब्रेड लेने को भेजा और शबाना ने चुपचाप नाश्ते की टेबल छोड़ दी। जब एलिस लौटा तो मैंने शबाना को आवाज दी कि बेटी आ जाओ, तुम्हारा टोस्ट तैयार है। मैंने बाथरूम से उसके रोने की आवाज सुनी और वहां भागी। उसने मुझे देखा और जल्दी-जल्दी आंसू पोंछकर स्कूल चली गई। शौकत ने लिखा कि शबाना स्कूल की लेबोरेटरी में गई और कॉपर सल्फेट खा लिया। जब उसकी बेस्ट फ्रेंड परना ने बताया कि शबाना ने उससे कहा है कि मैं उससे ज्यादा बाबा को प्यार करती हूं तो मैंने निराशा से अपना माथा पकड़ लिया।
बचपन में ही शबाना ने दूसरा सुसाइड अटेंप्ट भी किया था, जिसके बारे में शौकत ने लिखा है कि मुझे एक अन्य इंसिडेंट याद है, जब मैंने उसके रूड व्यवहार की वजह से उसे घर से निकल जाने के लिए कह दिया था। तब मुझे पता चला ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन पर उसने ट्रेन के आगे आने की कोशिश की। किस्मत से उसके स्कूल का चौकीदार वहीं मौजूद था। उसने ‘बेबी.बेबी क्या कर रही हो’ कहते हुए उसे खींच लिया। शबाना दूसरी बार भी बच गई, लेकिन मैं परेशान हो गई थी। तब मैंने तय किया कि उसे घर से जाने के लिए कहने से पहले दो बार सोचना पड़ेगा।