-
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी की
-
काजल ने पति गौतम के लिए हार्ट फुल नोट लिखा
-
सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक छोटी सी वेडिंग रखी गयी
मुंबई 1 नवम्बर ( एजेंसी) ज्ञात हो कि 30 अक्टूबर को एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal aggarwal) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी कर ली है। कोरोना के मद्देनजर दोनों की शादी को सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए काफी आम रखा था। बता दे कि शादी के बाद अब काजल ने पति गौतम के लिए हार्ट फुल नोट लिखते हुए बताया कि कोरोना के बीच शादी कैसे हुई थी।
उन्होंने लिखा कि और इसी तरह में मिस से मिसेज हो गई। मैंने अपने विश्वासपात्र, साथी, बेस्ट फ्रेंड, सोल-मेट से शादी की है। बहुत खुशी है कि मुझे तुम में ये सब और अपना घर मिल गया गौतम। उन्होंने एक अन्य पोस्ट लिखी कि शादी प्लान करने में कई सारी जरुरतों पर ध्यान देना होता है और इसमें कोरोना महामारी का होना एक बड़ा चैलेंज था। हालांकि हमने स्ट्रिक्टली सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक छोटी सी वेडिंग रखी थी। Kajal Aggarwal Hot image आपको बना देंगी दीवाना
ब्राइट रेड लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आई काजल अग्रवाल
उन्होंने आगे लिखा कि सभी मेहमानों का कोरोना टेस्ट करवाया गया और शादी अटेंड करने वालो के लिए बबल बनवाए गए। हम उन सभी लोगों के शुक्रगुजार हैं जो हमारी शादी अटेंड कर पाए और जिन लोगों ने दूर रहकर वर्चुअली हमें ज्वॉइन किया हमनें उन सभी को बहुत मिस किया। आशा है जल्द ही मिलेंगे।
बता दे कि काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) के पति गौतम किचलू एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। दोनों ने 30 अक्टूबर को मुंबई स्थित ताजमहल पैलेस पैलेस होटल में चुनिंदा घरवालों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। इस सेरेमनी में काजल ने अनामिका खन्ना का डिजाइनर लहंगा पहना था वहीं पति गौतम ने अनीता डोगरा की डिजाइनर सफेद शेरवानी पहनी थी।