अजय ने अस्थायी अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर और दो वेंटिलेटर दान दिए
-
ढाई वर्ग किलोमीटर फैले इस क्षेत्र में करीबन 6.5 लाख लोगों का ठिकाना
अजय डीएफएफ के जरिये 700 परिवारों की मदद कर रहे हैं
मुंबई, 02 जून (एजेंसी)। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माने जाने वाली धारावी में बने 200 बिस्तरों के अस्थायी अस्पताल को बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने ऑक्सीजन सिलेंडर और दो वेंटिलेटर दान दिए हैं। यह क्षेत्र ढाई वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैला हुआ है, जबकि यहाँ करीबन 6.5 लाख लोग रहते हैं । सूत्रों की माने तो अब तक इस क्षेत्र में कोविड-19 के 1500 से अधिक मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। कुछ दिन पूर्व अजय ने सोशल मीडिया पर यह भी बताया था कि वो इस क्षेत्र के 700 परिवारों की राशन और स्वच्छता किट के जरिये मदद कर रहे हैं।
अजय देवगन के करीबी सूत्र ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अजय ने बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) को अपने फिल्म निर्माण कंपनी अजय देवगन फिल्म फाउंडेशन (ADFF) के जरिये अस्पताल में सुविधा स्थापित करने में मदद की। अजय ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि धारावी कोविड-19 महामारी का केंद्र है। कई नागरिक बीएमसी के समर्थन से और गैर सरकारी संगठनों के जरिये लगातार जमीन पर जरूरतमंदों को राशन और स्वच्छता किट मुहैया करा रहे हैं। हम एडीएफएफ के जरिये 700 परिवारों की मदद कर रहे हैं। मैं आपसे भी दान देने का आह्वान करता हूं हैश टैग मिशन धारावी।
अजय देवगन ने लॉकडाउन के मद्देनजर फिल्म उद्योग के दिहाड़ी कामगारों की मदद के लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाई (FWICE) को 51 लाख रुपये भी दान में दिए थे।