-
डॉक्टरों पर हमला करने वालों की अजय देवगन ने की निंदा
-
इस साल उनकी फिल्म तान्हा जी रिलीज हुयी थी
मुंबई, 13 अप्रैल (एजेंसी)। 2020 की शुरुवात में तान्हा जी से बॉलीवुड को पहली सफलता दिलाने वाले अभिनेता अजय देवगन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने गुस्से को जगजाहिर किया है । अजय ने कहा है कि देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है और ऐसे वक्त में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमलों की खबरों से वह निराश हैं।
यह भी पढ़ें : Best Black & White Old Hindi Movies :ब्लैकएंड वाइट फिल्में जो आज भी आपका मन मोह लेंगी
DISGUSTED & ANGRY to read reports of “educated” persons attacking doctors in their neighbourhood on baseless assumptions. Such insensitive people are the worst criminals😡#StaySafeStayHome #IndiaFightsCorona
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 12, 2020
ताण्हाजी: द अनसंग वारियर’ के अभिनेता देवगन का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब उनसे पहले बॉलीवुड के कई कलाकार देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 से लोगों को बचाने में लगे चिकित्सकों तथा अग्रिम मोर्चों पर तैनात कर्मियों पर पथराव, उनके साथ मारपीट करने की घटनाओं की निंदा कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Pictures of 54-year-old Salma Hayek went viral on social media
अभिनेता ने सोशल मीडिया (Social Media) पर लिखा कि ऐसी रिपोर्ट पढ़कर निराश और क्रोधित हूं कि पढ़े लिखे लोग निराधार अनुमान लगा कर अपने पड़ोस में रहने वाले चिकित्सकों पर हमले कर रहे हैं। ऐसे असंवेदनशील लोग सबसे बुरे अपराधी हैं। सुरक्षित रहिए, घरों में रहिए। इससे पहले ऋषि कपूर, जावेद अख्तर, हेमामालिनी, परेश रावल जैसे कलाकार चिकित्सकों पर हमलों की निंदा कर चुके हैं।