मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष की औपचारिक घोषणा
-
भगवान राम की भूमिका बाहुबली प्रभास निभाएंगे
फिल्म में अजय देवगन शिव का किरदार निभाने वाले थे
मुंबई, 21 अक्टूबर (एजेंसी)। हाल ही में टी-सीरीज मालिक भूषण कुमार की तरफ से हिन्दू धर्म के पवित्र ग्रंथ रामायाण पर आधारित अपनी मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष की औपचारिक घोषणा की गयी थी। सूत्रों के अनुसार फिल्म में भगवान राम की भूमिका बाहुबली प्रभास निभाएंगे, जबकि रावण के किरदार के लिए सैफ अली खान का नाम औपचारिक तौर पर फाइनल किया जा चुका हैं। सूत्रों के अनुसार फिल्म में अजय देवगन शिव का किरदार निभाने वाले थे। फिल्म तान्हाजी की सफलता के बाद फिल्म की कास्ट में अजय देवगन शामिल होने के काफी ज्यादा चांस थे। 400 करोड़ में बन रही इस मेगा बजट की फिल्म में अजय देवगन के नाम पर बस अधिकारिक मुहर लगना बाकी थी। लेकिन ताजा रिपोर्ट की मानें तो मुंबई गलियारों से गॉसिप क्वीन ने खबर दी है कि अजय देवगन फिल्म से बाहर हो गये हैं।
फिल्म में काम न करने का कारण है अजय देवगन की आने वाली फिल्मों की डेट्स को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है अजय देवगन के पास काफी प्रोजेक्ट है जो कोरोना वायरस के कारण पेंडिंग चल रहे हैं। संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में भी अजय देवगन का लीड रोल हैं ऐसे में जबतक वह पुराने प्रोजेक्ट पूरे नहीं कर लेते तब तक वह नये प्रोजेक्ट साइन नहीं करेंगे। फिल्म आदिपुरुष में राम और रावण के सिवा अभी किसी का नाम फाइनल नहीं किया गया है। सीता के किरदार को लेकर भी काफी अफवाह उड़ रही हैं। फिल्म में सीता के किरदार के लिए पहले अनुष्का शर्मा के नाम की भी चर्चा थी। अब खबरें आ रही है कि फिल्म में कृति सेनन सीता का किरदार निभाएंगी। आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन तान्हाजी का निर्देशन करने वाले ओम राउत करेंगे। शूटिंग अगले साल शुरू होगी और 2022 में ये फिल्म फ्लोर पर आएगी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं और इसे हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़, मलयालयम समेत कई भाषा में रिलीज किया जाएगा।