29 दिसम्बर को ट्विंकल खन्ना का बर्थडे है
-
अक्षय कुमार ने अपनी वाइफ के लिए खूबसूरत मेसेज लिखा
जनवरी में अक्षय और ट्विंकल के साथ को 20 साल हो जाएंगे
मुंबई, 29 दिसंबर (एजेंसी)। बॉलिवुड के चहेते कपल्स में शामिल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की केमिस्ट्री हर कोई एंजॉय करता है। आज यानी कि 29 दिसम्बर को ट्विंकल खन्ना का बर्थडे है, इस मौके पर उन्हें फैन्स और फ्रेंड् विश कर रहे हैं। वहीँ अक्षय कुमार ने अपनी वाइफ के लिए खूबसूरत मेसेज लिखा है। अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि जिंदगी के फैसलों पर सवालिया निशान लगाने वाला एक और साल लेकिन मुझे खुशी है कि मुझे ये तुम्हारे साथ लेने हैं। हैपी बर्थडे टीना।
बता दे कि जनवरी में अक्षय और ट्विंकल के साथ को 20 साल हो जाएंगे। लवर्स, दोस्त और जीवनसाथी के रूप में जीवन कैसे बिताएं, ये उनसे सीखा जा सकता है। दोनों आरव और नितारा दो बच्चों के पैरंट्स हैं। हैक्टिक शेड्यूल के बाद भी अक्षय बच्चों और परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताते हैं। ज्ञात हो कि अक्षय ने हाल ही में अतरंगी रे फिल्म का शूट पूरा किया है, जिसमे उनके साथ सारा अली खान और धनुष नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय के पास सूर्यवंशी, बेल बॉटम, बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, पृथ्वीराज और राम सेत जैसी फिल्में हैं।