- उन्होंने कहा कि हम सबकी दुनिया वॉर जोन में ही है
- ग्लासगो में हम सब बायो बबल में रहते थे
- प्रॉडक्शन की टीम के भी बंदोबस्त बड़े कमाल के थे
मुंबई 04 जनवरी (एजेंसी) भारत के अनलॉक होने के बाद शूटिंग पर लौटने वाली एक्ट्रेस में सबसे पहला नाम वाणी कपूर का था, बता दे कि ये उसी समय ग्लासगो चली गयी थीं, जहाँ उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग की। वहां से वापस आकर आयुष्मान खुराना के साथ चंडीगढ़ करे आशिकी भी की। अक्षय कुमार के साथ शूटिंग के पलों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हम सबकी दुनिया वॉर जोन में ही है। वैक्सीन आ जाए तो वॉर कम हो। ग्लासगो में हम सब बायो बबल में रहते थे। हर चौथे दिन एंटीजन टेस्ट हुआ करते थे। अक्षय, मैं और बाकी सारे कलाकार इंडिविजुअली तो एहतियात बरतते ही थे। प्रॉडक्शन की टीम के भी बंदोबस्त बड़े कमाल के थे। खुश किस्मत हूं, जो महामारी के चैलेंजिंग भरे माहौल में मेरी दो फिल्में बन गईं। लासगो में अक्षय जी ने हमारे साथ प्रैंक कभी नहीं किया।
उन्होंने आगे कहा कि हम लोग सेट पर शूट के ब्रेक आदि में गेम्स खूब खेलते थे। हम लूडो, मोनोपॉली खेलते थे। हम लॉकिंग किया करते थे। रात को डिनर के बाद हमारा ग्रुप बनता था। प्रोड्यूसर जैकी भगनानी, वाशु भगनानी सर, टि्वंकल, पूजा आंटी सब उन गेम्स का हिस्सा बनते थे। मेरी आदत रही है कि शूट खत्म कर सेट से सीधे होटल आ कमरे में कैद हो जाने की, मगर अक्षय मेक श्योर करते थे कि सब साथ डिनर करें। गेम्स खेलें ताकि एक अच्छा माहौल रहे। वह इसलिए कि हर कलाकार का जीवन बड़ा रिस्ट्रिक्टेड था। होटल से सेट तक का ही हमारा जीवन था। शूट के आखिरी दिन हम एक रेस्टोरेंट गए थे। वहां भी एक-एक टेबल छोड़ कर हम बैठे थे। ग्लासगो में दरअसल सरकार और पुलिस तो एहतियात बरत ही रही थी, वहां के लोग भी बड़े रेस्पोंसिबल नजर आए।