-
आलिया ने कॉमेंट सेक्शन को भी बंद कर दिया था
-
फोटो के कैप्शन में आलिया ने लिखा कुछ प्यार भी बांटिए
-
आलिया की फिल्म सड़क 2 ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी
मुंबई, 29 जुलाई (एजेंसी)। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन वैसे कुछ कम ही नज़र आती हैं। इसका कारण सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को बताया जा रहा है क्योंकि सुशांत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स को ट्रोलिंग से दो चार होना पड़ा है, जिनमे आलिया भट्ट भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, कुछ समय पूर्व आलिया ने कॉमेंट सेक्शन को भी बंद कर दिया था, साथ ही साथ आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी ऐसा किया था। पर अब आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक्टिव होते हुए अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है।
इस तस्वीर में वह बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के कैप्शन में आलिया ने लिखा- कुछ प्यार भी बांटिए। आलिया की इस तस्वीर पर रणवीर सिंह ने भी कॉमेंट किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया अपने कई प्रोजेक्ट्स के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में यह घोषणा हुई थी कि आलिया की फिल्म सड़क 2 ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है। ऐसा पहली बार होगा जब आलिया अपने पिता के साथ काम करती हुई नजर आएंगी। इसके अलावा आलिया के पास करण जौहर का मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट फिल्म तख्त भी है।