सोशल मीडिया पर सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने ही ऋषि के निधन की खबर दी
-
अमिताभ ने कहा कि बेहद ही ऊर्जावान एवं चुलबुले थे
मुंबई, 03 मई (एजेंसी)। ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम करने वाले अमिताभ बच्चन ने कहा है कि ऋषि बेहद उत्साही और मेहनती कलाकार थे । इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ऋषि का अंदाज़ महान कलाकार पृथ्वीराज कपूर से मिलता था। सबसे पहले अमिताभ ने ही सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी थी। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर ऋषि को पहली बार देखने से लेकर दोनों के बीच के संबंधों को ज़ाहिर करने का अथक प्रयास किया है। कुली, नसीब और अमर अकबर अंथोनी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में दोनों की जोड़ी को खूब सराहा गया ।
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने पहली बार ऋषि कपूर को उनके घर देवनार कॉटेज, चेंबूर में देखा था। जब मुझे राज कपूर जी ने घर पर एक शाम आमंत्रित किया था। वह एक बेहद ही ऊर्जावान एवं चुलबुले थे। उनकी आंखों में एक अलग ही शरारत थी। उस वक्त वह अपनी फिल्म बॉबी के लिए तैयारी कर रहे थे। इसके बाद हमने उन्हें कई बार स्टूडियो में देखा। वह बेहद उत्साही और मेहनती नौजवान थे जो हर तरह से सीखने के लिए तैयार रहते थे।
अमिताभ ने आगे लिखा कि वो बहुत बेखौफ चलते थे। कई बार तो उनका अंदाज एकदम महान पृथ्वीराज कपूर से मिलता था। हमने कई फिल्मों साथ काम किया। यकीन विश्वास मानिए जब वो कुछ कहते थे आपके पास उनकी बातों का कोई विकल्प नहीं होता था। वह सेट पर अक्सर हम सभी को हंसाते रहते थे। केवल सेट पर ही नहीं वह हर उस जगह जहां मौजूद होते थे वहां का माहौल ही खुशनुमा बना रहता था।
T 3518 – The death of an elder celebrity vs death of a younger .. the grief of the latter more intense than that of the former .. why ..?
Because you lament the loss of opportunity in the latter .. the
unrealised possibilities pic.twitter.com/IoaJxeYOiQ— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 2, 2020
अमिताभ ने लिखा कि मैं उन्हें अस्पताल में कभी मिलने नहीं गया था, मैं उनके मुस्कुराते हुए करुण चेहरे पर संकट नहीं देखना चाहता था। लेकिन मैं निश्चित हूँ, जब वह गया था, वह एक सौम्य मुस्कान के साथ चला गया होगा। गौरतलब है कि अमिताभ, ऋषि कपूर को अपना छोटा भाई मानते थे।