अमिताभ ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया
-
वीडियो में शिकायतों को दरकिनार कर रिश्ते निभाने की अपील
कड़वाहट है चलिए क्वारांटाइन रखे ताकि रिश्तों को वेंटीलेटर्स पर जाने से रोका जा सके
मुंबई, 21 मई (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक बेहद ही दिलचस्प पोस्ट शेयर की, जिसमे वो अपने प्रशंसकों से इस मुश्किल घड़ी में शिकायतों को दरकिनार कर रिश्ते निभाने की अपील करते नज़र आये । उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वो कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते हुए नजर आये ।
कैप्शन में अमिताभ ने लिखा कि हमारे दिलों में दूसरों के लिए जो भी कड़वाहट है चलिए उसे अलग (क्वारांटाइन) रखे ताकि हम अपने रिश्तों को वेंटीलेटर्स पर जाने से रोक सकें। इससे पहले बच्चन ने देशव्यापी बंद के बीच उनके बंगले जलसा के बाहर ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मचारियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया था।
अभिनेता जून में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली शूजीत सरकार की गुलाबो सिताबो में दिखाई देंगे।