-
अमिताभ बच्चन -अजय देवगन स्टारर फ़िल्म मेडे सुर्ख़ियों में बनी हुयी है
-
फ़िल्म में अंगिरा की भूमिका बेहद दमदार बताया जा रही है
-
मेडे में अंगिरा धर का किरदार एक वकील का है
मुंबई 3 दिसम्बर (एजेंसी) पिछले काफी समय से अमिताभ बच्चन -अजय देवगन स्टारर फ़िल्म मेडे सुर्ख़ियों में बनी हुयी है। बता दे कि अमिताभ बच्चन के साथ कई बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके अजय देवगन पहली बार उन्हें निर्देशित करने जा रहे हैं। वहीँ इस फ़िल्म में एक और बेहतरीन एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। जी हां, नेटफ्लिक्स फ़िल्म लव पर स्क्वायर फुट से चर्चा में आयीं एक्ट्रेस अंगिरा धर को अमिताभ – देवगन जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का मौक़ा मिला है। फ़िल्म में अंगिरा की भूमिका बेहद दमदार बताया जा रही है।
मेडे में अंगिरा धर का किरदार एक वकील का है, जो कहानी के लिए बेहद अहम है। इस मामले में अंगिरा ने कहा कि इंडस्ट्री के दो लीजेंड्स अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ काम करने का मौक़ा मिलने पर रोमांचित हूं। अजय देवगन के निर्देशन में काम करने का बेसब्री से इंतज़ार है। यह एक बेहद ज़बरदस्त अनुभव होने वाला है। अंगिरा पिछली बार विद्युत जाम्वाल के साथ कमांडो 3 में देखी गयी थीं। मेडे की शूटिंग इसी महीने से हैदराबाद में शुरू होने वाली है। फ़िल्म में रकुलप्रीत सिंह भी लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं, जो को-पायलट का है।