सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। सोनम का गुस्सा अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) पर है जो मिस्टर इंडिया (Mr India) का रीमेक बना रहा है।
बॉलीवुड की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक फिल्म मिस्टर इंडिया के रीमेक को लेकर काफी समय से चर्चाओं का बाज़ार गरम है। बच्चो को ध्यान में रखते हुए बनायीं गयी इस फिल्म का जलवा आज भी बरक़रार है। वहीँ सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म को रीमेक करने का जिम्मा डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने कन्धों पर उठाया है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी।
जफर के अनुसार उन्होंने इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है परन्तु अभी तक इस फिल्म को लेकर किसी भी कलाकार का चयन नहीं किया गया है। वो चाहते हैं कि जब तक फिल्म की स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट तैयार नहीं होगा तब तक वो किसी भी कलाकार का चयन नहीं करेंगे। हालाँकि ज़फर की इस घोषणा के बाद ओरिजिनल मि. इंडिया अनिल कपूर की बेटी व एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया है।
दरअसल सोनम कपूर का कहना है कि फिल्म मिस्टर इंडिया का रीमेक बन रहा है और इस बात की खबर न तो शेखर कपूर को है और न ही उनके पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) को, यहाँ तक कि इस मामले में इन दोनों से किसी प्रकार की सलाह तक नहीं ली गयी। चूँकि मि. इंडिया का किरदार अनिल कपूर ने निभाया था जबकि शेखर कपूर इस फिल्म के निर्माता थे। उनसे पूछे बिना फिल्म का निर्माण काफी अपमानजनक है।
अपने ड्रेसिंग सेन्स के चलते चर्चाओं में रहने वाली सोनम कपूर अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर किसी न किसी को लताड़े हुए नज़र आ ही जाती है। इससे पहले उन्होंने एक प्राइवेट एयरलाइन्स के खिलाफ हल्ला बोल दिया था।