अजय देवगन के छोटे भाई अनिल देवगन का निधन
-
अजय ने लिखा कल रात अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया
महामारी के कारण व्यक्तिगत प्रार्थना सभा नहीं
मुंबई, 07 अक्टूबर (एजेंसी)। कल रात अभिनेता अजय देवगन के छोटे भाई अनिल देवगन का निधन हो गया है, जिसकी जानकारी अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अनिल की तस्वीर शेयर कर लिखा कि मैंने कल रात अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनके असामयिक निधन से हमारे परिवार का दिल टूट गया है। एडीएफएफ और मैं उनकी उपस्थिति को बहुत याद करेंगे। उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करें। महामारी के कारण हम व्यक्तिगत प्रार्थना सभा नहीं करेंगे।
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अजय देवगन को सांत्वना देने के साथ अनिल को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अनिल देवगन के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा हैं और उनके निधन का कारण अज्ञात है। उन्होंने अपने करियर में चार फिल्मों का निर्देशन किया है, जिसमें अजय देवगन की तीन फिल्में राजू चाचा, ब्लैकमेल व सन ऑफ सरदार और हाल-ए-दिल है।
I lost my brother Anil Devgan last night. His untimely demise has left our family heartbroken. ADFF & I will miss his presence dearly. Pray for his soul. Due to the pandemic, we will not have a personal prayer meet🙏 pic.twitter.com/9tti0GX25S
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 6, 2020
अनिल देवगन अपने घरेलू बैनर अजय देवगन फिल्म फाउंडेशन (एडीएफएफ) में एक प्रमुख व्यक्ति थे, जो उनके दिवंगत पिता वीरू देवगन और भाई अजय देवगन द्वारा स्थापित है। अनिल देवगन ने अपने करियर की शुरुआत फूल और कांटे, जान, इतिहास और प्यार तो होना ही था जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में की थी।
Anil was one of the nicest people I knew when I started out in the industry. I was writing two films with Ajay and would meet him often at their office. We bounced some ideas. A kind, gentle and helpful soul always looking out for the underdog. Gone too soon. RIP Anil Devgan ❤️ https://t.co/AnfTqcJIIp
— Suparn S Varma (@Suparn) October 6, 2020