- केरल, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में कई फिल्म थिएटरों को कोरोना वायरस के चलते बंद
- जब सब सुरक्षित होंगे तब हम अंग्रेजी मीडियम फिर से रिलीज करेंगे
मुंबई, 18 मार्च (एजेंसी)। 13 मार्च 2020 को रिलीज हुई फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ कोरोना वायरस के चलते काफी नुकसान झेल रही है जिसका कारण केरल, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में कई फिल्म थिएटरों को कोरोना वायरस के चलते बंद कर देने है । डायरेक्टर होमी अदजानिया की अंग्रेजी मीडियम ने अपने पहले दिन सिर्फ 4.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो कि उम्मीद से बहुत कम है। अत: फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वे सब कुछ नॉर्मल होने के बाद फिल्म को दोबारा से रिलीज करेंगे।
होमी अदजानिया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अधिकारियों का अगला नोटिस आने तक आधी रात से भारत में सभी सिनेमा हॉल बंद हो जाएंगे। जब सब सुरक्षित होंगे तब हम अंग्रेजी मीडियम फिर से रिलीज करेंगे। तब तक अपना ध्यान रखें और एक-दूसरे के प्रति दया दिखाएं।’
डायरेक्टर होमी अदजानिया की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान के साथ करीना कपूर खान, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया, कीकू शारदा और पंकज त्रिपाठी ने काम किया है। यह फिल्म साल 2017 की हिट फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है। इसमें एक बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाया गया है।
इतना ही नहीं कोरोना वायरस के चलते फिल्म सूर्यवंशी, 83, सरदार उधम सिंह और संदीप और पिंकी फरार की रिलीज डेट पोस्टपोन करने का फैसला बॉलीवुड निर्माता पहले ही कर चुके है । जबकि फिल्म ब्रहास्त्र, तख्त और जर्सी की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है। दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलिवुड भी इससे अछूती नहीं रह गई है। कोरोना के चलते कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज डेट से लेकर शूटिंग को टाल दिया गया है। इसके साथ ही नई रिलीज हुई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर भी कोरोना का बड़ा प्रभाव पड़ा है।